EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली के अस्पताल में लगी भीषण आग, सामने आई भयानक वीडियो


Delhi News: दिल्ली के उत्तम नगर में स्थित बीएम गुप्ता अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल में 13 मई की रात को भीषण आग लग गई। इस हादसे के बाद अस्पताल व उसके आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। ये हादसा बीती रात करीब 8 बजे हुआ और कुछ ही पलों में आग ने भयानक रूप ले लिया और वो दूसरी मंजिल तक फैल गई। हालांकि आग की लपटें तीसरी मंजिल तक भी पहुंच गईं जहां मेडिकल रिकॉर्ड सेक्शन और डेंटल यूनिट है। मगर इस हादसे में किसी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं आई है।

मुश्किल से पाया गया आग पर काबू

उत्तम नगर में स्थित बीएम गुप्ता अस्पताल में आग लगने की खबर ने सभी को परेशान कर दिया। जिन लोगों के परिजन उस अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें चिंता सताने लगी। आग ने भीषण रूप ले लिया था, ऐसे में 11 दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। करीब 8 बजे आग लगने की सूचना मिली थी और करीब 9:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

—विज्ञापन—

क्या हुआ है कोई नुकसान?

अच्छी बात ये रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं आई है। न ही कोई आग में हताहत हुआ है। एसडीओ जनकपुरी आरके यादव ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि जैसे ही हमें आग लगने की सूचना मिली तो हमारी गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए निकल गईं। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय अस्पताल में 15-20 मरीज और करीब 20 अस्पताल कर्मचारी मौजूद थे जिन्हें अस्पताल से बाहर निकाला गया।

—विज्ञापन—

क्या आग लगने से रोगियों के इलाज पर पड़ा असर

बता दें कि ये एक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल है जो 100 बेड वाला है। इसमें मदर-चाइल्ड केयर यूनिट, हार्ट सेंटर, आर्थोपेडिक्स और ईएनटी डिपार्टमेंट हैं। ऐसे में अस्पताल में जो मरीज भर्ती थे उनके इलाज में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आई और सुचारू रूप से उनका इलाज किया गया।

सामने आया भयानक वीडियो

आग लगने के बाद का भयानक वीडियो सामने आ गया है। अस्पताल की दूसरी और तीसरी मंजिल तक आग की भयानक लपटें उठती दिखाई दीं जिन्हें देख हर कोई डर गया। अग्निशमन कर्मचारियों ने समय रहते कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अग्निशमन कर्मचारी आग बुझाते नजर आ रहे हैं।