EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘केजरीवाल भगवान, वे कृष्ण के अवतार…’, AAP नेता अवध ओझा का बयान


Delhi Assembly Elections: दिल्ली में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई होने लगा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अवध ओझा का बड़ा बयान सामने आया है। ओझा ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान से कर डाली है। ओझा ने केजरीवाल को भगवान कृष्ण का अवतार बताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने उम्मीद जताई कि 2029 लोकसभा चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल पीएम बनेंगे। बता दें कि कुछ ही दिन पहले अवध ओझा ने आप का दामन थामा था। आप ने उनको पटपड़गंज सीट से दिल्ली विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है।

—विज्ञापन—

एक समाचार एजेंसी से बातचीत में अवध ओझा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल निश्चित तौर पर भगवान हैं। वे कृष्ण के अवतार हैं। जब भी कोई शख्स समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है, गरीबों का मसीहा बनने की कोशिश करता है, उसके पीछे समाज में मौजूद कंस पड़ जाते हैं। देवकी और वासुदेव ने क्या बिगाड़ा था, जो भगवान कृष्ण जेल में पैदा हुए?

—विज्ञापन—

समाज के कंस नहीं चाहते कि कोई सताए हुए लोगों के लिए काम करे, कोई मजलूमों के लिए काम करे। आज दिल्ली पूरे देश के लिए उदाहरण बनती जा रही है। सबकी हालत खराब है कि कहीं 2029 में केजरीवाल अगले पीएम न बन जाएं। इसलिए कुछ लोग उनके पीछे पड़े हैं। मैं कहता हूं कि वे भगवान हैं, उन्होंने एजुकेशन फ्री कर दी। हेल्थ को लेकर उनकी दूरगामी सोच है।

गोंडा के रहने वाले हैं ओझा

बता दें कि यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले अवध प्रताप ओझा ने 2 दिसंबर को नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। उनको लोकप्रिय ओझा सर के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने कोचिंग संस्थान में UPSC के अभ्यर्थियों को पढ़ाया है। उनके वीडियो भी अक्सर वायरल होते रहते हैं। पार्टी में शामिल होने के बाद ओझा ने ऐलान किया था कि वे आम आदमी पार्टी की नीतियों का अनुसरण करेंगे। ओझा के माता-पिता गोंडा में रहते हैं। उनके पिता माता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी मां वकालत करती हैं।

Current Version

Dec 24, 2024 14:42

Edited By

Parmod chaudhary