EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बढ़ने वाली है ठंड, दिल्ली-NCR में बारिश से बदला मौसम


Rain in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। इसके बाद अचानक ठंड बढ़ गई। इससे पहले मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी। विभाग ने 9 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में 2 मिमी. बारिश की संभावना जताई थी। इसके बाद सर्दी में बढ़ोतरी का अलर्ट भी जारी किया गया था। हालांकि पिछले एक सप्ताह से मौसम पूरी तरह साफ था।

दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से नीचे आ गया। पिछले दिनों की अपेक्षा और अधिक तेज हवा चली। शनिवार को भी हवा की गति सामान्य रही, लेकिन आज दिन में तेज ठंडी हवा चली। रविवार सुबह का दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।

—विज्ञापन—

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बारिश मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों पश्चिम विक्षोभ के बढ़ते प्रभाव के कारण हो रही है। इसके साथ ही हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।

खबर अपडेट हो रही है।

Current Version

Dec 08, 2024 19:21

Edited By

Rakesh Choudhary