EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में हवा, सामने आया Video


Delhi Air Quality Index AQI Update : दिल्ली में मौसम ने अचानक से करवट ली, जिससे लोगों को फॉग और स्मॉग की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिससे दिल्ली की हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया। इस सीजन में पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।

जानें दिल्ली में कितना रहा AQI

—विज्ञापन—

राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने के कारण धुंध की चादर छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, अक्षरधाम इलाके में बुधवार की शाम 5.40 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 466 दर्ज किया गया, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 स्टेशनों ने एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया है।

यह भी पढे़ं : दिल्ली NCR में दिनभर छाया रहा कोहरा, गिरने लगा पारा, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में भयंकर ठंड का अलर्ट

—विज्ञापन—

घने कोहरे की क्या है वजह?

अब दिल्लीवासियों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि मौसम में अचानक से बदलाव और घने कोहरे की क्या वजह है? इसे लेकर मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने बताया कि दिल्ली एनसीआर के मौसम में यह तब्दीली अमृतसर, जम्मू कश्मीर में आए बदलाव की वजह से देखी गई है। यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आएगी, जो बीते कुछ दिनों से सामान्य से अधिक था।

यह भी पढे़ं : दिल्ली में सबसे कम तापमान दर्ज, छाने लगा घना कोहरा; यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बारिश बढ़ाएगी भयंकर ठंड

आईएमडी का भी अलर्ट जारी

उन्होंने कहा कि आईएमडी ने अगले दो दिनों तक धुंध को लेकर चेतावनी जारी की है। दिल्ली एनसीआर में सुबह और शाम के वक्त में घना कोहरा रह सकता है। इस बात को लेकर भी असमंजस की स्थिति है कि ये स्मॉग है या फॉग। मौसम विभाग ने यह साफ कर दिया है कि आद्रता काफी अधिक थी। ऐसे में जब आद्रता ज्यादा होती है तो 95 प्रतिशत फॉग के कंडीशन होते हैं, जो सुबह दिखाई दिए।

Current Version

Nov 13, 2024 19:59

Written By

Deepak Pandey