EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

UPSC की छात्रा ने की थी आत्महत्या, सुसाइड नोट में सामने आई ये वजह


Delhi Crime: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। छात्रा मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली थी। छात्रा का सुसाइड नोट अब सामने आया है। जिसमें पीजी संचालकों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने लिखा है कि वह लगातार किराया बढ़ाने से परेशान थी। छात्रा मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली थी। इससे पहले राव आइएएस कोचिंग सेंटर में भी 3 छात्रों की बेसमेंट में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके बाद एक और छात्रा की मौत का मामला सामने आया था। मामला तूल पकड़ गया है। अब छात्रा का जो सुसाइड नोट सामने आया है। उसमें छात्रा ने लिखा है कि वह राजेंद्र नगर के पीजी में यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। अंजलि ने 21 जुलाई को सुसाइड किया था।

छात्रा ने लिखा है वह बहुत तनाव में थी। उसका सपना था कि वह पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। छात्रा ने माता-पिता से माफी भी मांगी है। उसने लिखा है कि सुसाइड कोई समस्या का हल नहीं है। लेकिन शांति के कारण ऐसा कदम उठा रही हूं। खुद को असहाय महसूस कर रही हूं।

पीजी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

छात्रा ने 3 पन्नों से सुसाइड नोट में लिखा है कि यूपीएससी परीक्षा में काफी धांधली हो रही है। इसे रोका जाए। छात्रों का मनोबल टूट रहा है। वे काफी अच्छी तैयारी करते हैं। जहां हम लोग रह रहे हैं। यहां के पीजी और हॉस्टल वालों ने लूट मचा रखी है। ये लोग मनचाहा किराया वसूलते हैं। जिस पर लगाम लगाने की जरूरत है। किसी को रोने की जरूरत नहीं है। हर किसी को एक न एक दिन मरना है।

Current Version

Aug 03, 2024 20:11

Written By

Parmod chaudhary