EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बेल आर्डर से छेड़छाड़: ‘डिसमिस’ की जगह ‘अलाउड’ कर दिया, लेकिन पकड़ में आई आरोपी की चालकी

दिल्ली. दिल्ली में कोर्ट के बेल आर्डर में छेड़छाड़ कर आरोपी को जेल से निकालने की नाकाम साजिश रचने का मामला सामने आया है. बेल आर्डर में ‘डिसमिस’ की जगह ‘अलाउड’ लिख दिया गया था. मामले का खुलासा बेल बॉन्ड भरते समय हुआ. पुलिस केस दर्ज कर जांच कर कर रही है.
जानकारी के अनुसार, साउथ दिल्ली के साकेत थाने में कोर्ट की ऑर्डर कॉपी के साथ छेड़छाड़ की गई. मामला सामने आने बाद एफआईआर दर्ज की गई है.

साकेत कोर्ट के जज ने साकेत थाने को 2 दिसम्बर को बताया कि तिगड़ी थाने की एक एफआईआर के मामले में आरोपी करण राज की तरफ से बेल बॉन्ड फर्निश्ड की जा रही है, जबकि आरोपी को बेल मिली ही नहीं है. बेल बॉन्ड के साथ ऑर्डर की कॉपी भी लगाई गई थी, जिसमें लिखा था कि यह आर्डर कोर्ट द्वारा 26 नवंबर को जारी किया गया था. इस आर्डर कॉपी को देख शक हुआ.

इसके बाद 26 नवंबर की तारीख को जारी किए गए उस आर्डर कॉपी की कोर्ट से नकल निकाली तो पता चला कि इस मामले में कोई बेल नहीं दी गई है. कोर्ट द्वारा बेल रद्द कर दी गई थी. जाली आर्डर कॉपी में डिसमिस्ड शब्द की जगह अलाउड लिख दिया गया था.

कोर्ट के संज्ञान में जैसे ही यह धोखाधड़ी आई, तुरंत कोर्ट की तरफ से दिल्ली पुलिस को जानकारी दी गई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 466/467/468/471 धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.