अमेरिका के टेक्सास में फायरिंग, दो की मौत, पांच अन्य घायल
टेक्सास। अमेरिका के सैन एंटोनियो में फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। इसमें पांच लोग जख्मी हुए हैं। यह फायरिंग एक म्यूजियम में हुई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल पीडि़तों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस पीड़ितों की पहचान करने में जुटी है।
स्पुतनिक ने स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए बताया है कि सैन एंटोनियो में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।