Nirbhaya Case: नया डेथ वारंट जारी होने पर विनय पर छाया मौत का खौफ, हुआ बेसुध
नई दिल्ली, । डेथ वारंट जारी होने के बाद से ही निर्भया के दोषियों को मौत का खौफ सता रहा है। सूत्रों के मुताबिक विनय के व्यवहार में सबसे अधिक परिवर्तन देखा जा रहा है। बुधवार को वह जेल की अपनी कोठरी में बेसुध हो गया था। आनन फानन में उसे अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज किया गया। वह खाना ठीक से नहीं खा रहा है, जिससे धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है।
विनय के परिजनों ने की मुलाकात
शुक्रवार को जारी पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा जारी नया डेथ वारंट देर शाम तिहाड़ जेल पहुंच गया, चारों दोषियों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दिए जाने के लिए कहा गया है। इससे कुछ देर पहले ही दोषी पवन से उसकी दादी, बहन और पिता ने मुलाकात की, जो करीब आधा घंटे चली। जेल संख्या तीन में ले जाए जाने के बाद किसी दोषी की परिजनों से पहली मुलाकात है। बताते हैं कि जेल संख्या तीन में लाए जाने के बाद दोषियों को नींद नहीं आ रही है। जेल अधिकारी लगातार इन पर नजर रखे हुए हैं। बीच-बीच में आकर इनसे बातचीत करते रहे।
विनय के खुदकुशी की कोशिश की अफवाह को किया खारिज
जेल अधिकारियों के अनुसार चारों दोषियों के स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जा रही है। इनका डायट चार्ट भी बनाया जा रहा है ताकि वजन एकाएक कम नहीं हो। हालांकि, गुरुवार को विनय के खुदकशी की कोशिश की अफवाह फैल गई थी। जेल अधिकारियों ने इस बात से साफ-साफ इन्कार कर दिया। जेल अधिकारियों का कहना है कि डेथ वारंट जारी होने के बाद से ही चारों दोषियों पर नजर रखने के लिए चौबीस घंटे एक सुरक्षाकर्मी की डयूटी लगी रहती है। कोठरी के भीतर और बाहर दोनों जगह सुरक्षाकर्मियों को उन पर नजर रखने का निर्देश है। दोषी तनाव में न रहें इसके लिए उनकी काउंसिलिंग भी कराई जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि दोषियों को ऐसे सेल में रखा गया है जहां से फांसी घर नजर नहीं आता है। हालांकि दूरी बहुत कम है। प्रशासन मान रहा है कि यदि फांसी घर इन्हें दिखेगा तो इनके भीतर भय के कारण तनाव हो सकता है। सुरक्षाकर्मियों को हिदायत दी गई है कि दोषियों से फांसी से जुड़े उनके किसी भी सवाल का जवाब न दें।