हैदराबाद में दिल दहला देना वाली घटना, पुलिस थाने के बाहर महिला ने खुद को लगाई आग
हैदराबाद, एएनआइ। हैदराबाद में एक दिल दहला देना वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक महिला ने मंगलवार को पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन के बाहर खुद को आग लगा ली। हालांकि, अभी तक महिला के इस कदम के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल, उस महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।