Stock Market : गुरुवार को शेयर बाजार में काउंटिंग डे वाले दिन भारी तेजी के साथ शुरुआत हुई। आज सेंसेक्स (Sensex) करीब 590.94 अंकों की तेजी के साथ 39701.15 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 166.3 अंकों की तेजी के साथ 11904.20 अंक के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार को रुपये (Rupee) में मामूली तेजी के साथ शुरुआात हुई। गुरुवार को रुपये (Rupee) में तेजी के साथ शुरुआात हुई। आज डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 69.46 रुपये के स्तर पर खुला।
Currency Market : गुरुवार को रुपये (Rupee) में तेजी के साथ शुरुआात हुई। आज डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 69.46 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार को डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया (rupee) 5 पैसे की बढ़त के साथ 69.66 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।