EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Flipkart ने लॉकडाउन के कारण बंद की अपनी सेवाएं, Amazon करेगी सिर्फ जरूरी चीजों की डिलिवरी

नई दिल्‍ली। वालमार्ट की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी Flipkart ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस प्रदर्शित किया है। इसके अनुसार, भारत में कोरोना वायरस महामारी की वजह से 21 दिन के लॉकडाउन को देखते हुए कंपनी ने अपनी सेवाएं अभी बंद कर दी हैं। Flipkart ने एप और वेबसाइट पर सर्च ऑप्‍शन में सभी प्रोडक्‍ट्स को आउट ऑफ स्‍टॉक बता रहा है। Flipkart ने अपने संदेश में कहा है, ‘आपकी जरूरतें हमारे लिए सबसे अहम है और हमारा वादा है कि हम जल्‍द से जल्‍द आपकी सेवा में हाजिर होंगे।’

Flipkart ने हालांकि ये नहीं कहा कि वह फिर से कब अपना परिचालन शुरू करेगी। Flipkart ने अपने बयान में कहा है कि ‘यह कठिन समय है, ऐसा पहले नहीं हुआ। इससे पहले समुदाय सुरक्षित रहने के लिए कभी अलग-थलग नहीं रहे। इससे पहले राष्‍ट्र की मदद की मदद के लिए लोग घर पर कभी नहीं रहे।’

आपको बता दें कि इससे पहले ई-कॉमर्स कंपनी Amazon India ने मंगलवार को कहा था कि उसने अस्‍थाई तौर पर ऑर्डर्स लेने बंद कर दिए हैं और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशभर में हुए लॉकडाउन के दौरान गैर-जरूरी चीजों की शिपमेंट रोक दी है क्‍योंकि वह सिर्फ जरूरी घरेलू सामानों, हाईजीन और अन्‍य तरजीही प्रोडक्‍ट्स की डिलिवरी पर ही फोकस कर रही है।

इससे पहले ट्विटर पर देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से ये खबर देखने को मिली थी कि पुलिसकर्मी ग्रोफर्स और बिग बास्‍केट के डिलिवरी पार्टनर्स को परेशान कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऐलान किया कि देशभर में मंगलवार रात के 12 बजे से 21 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।