EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Work from Home कर रहे लोगों का काम होगा आसान, अपनाएं ये टिप्स

नई  दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस महामारी की चपेट में आए देशों में लॉकडाउन की स्थिति है। इन देशों में स्कूल, कॉलेज, मॉल्स, मार्केट और यातायात के साधन बंद हैं। कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कह दिया है। भारत में भी सोमवार दोपहर तक 415 से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पुष्टि हो चुकी थी। वहीं, सात लोगों की मौत हो गई है। इस तरह लोगों की वर्कलाइफ इस वायरस के कारण पूरी तरह बदल गई है। इस नई वर्कलाइफ में कई चुनौतियां भी हैं। आइए जानते हैं कि वे चुनौतियां क्या हैं और उनसे कैसे निपटा जा सकता है।

1. वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारी को सबसे पहले घर में एक जगह ऐसी खोजनी चाहिए, जहां बैठकर सुविधा के साथ ऑफिस का काम निपटाया जा सके। आदर्श तरीका तो यह है कि आप एक ऐसे रूम में बैठकर काम करें, जहां रूम में आपका कोई रूममेट नहीं हो, कोई फ्रिज नहीं हो और बेड भी नहीं हो, तो बेहतर होगा। आपके वर्क एरिया में काम के हिसाब से कंफर्टेबल फर्नीचर  अवश्य होना चाहिए। वर्क एरिया में सोफा की बजाए वर्क चेयर का उपयोग करना चाहिए।

2. वर्क फ्रॉम होम में दूसरी महत्वपूर्ण बात है अनुशासन बनाए रखना। आपके काम से जुड़े सभी सामान जैसे- लैपटॉप, डायरी, पेन, मोबाइल फोन और चार्जर आदि एक स्थान पर होने चाहिए। कई बार घर में काफी शोर भी हो जाता है। ऐसे में इस शोर से बचने के लिए आपके पास हैडफोन भी होना चाहिए।

3. वर्क फ्रॉम होम के दौरान कम्यूनिकेशन को बरकरार रखना एक अहम बात है। आपकी टीम और मैनेजर के लिए आप समय पर उपलब्ध रहें, यह वर्क फ्रॉम होम में काफी अहमियत रखता है। अपनी टीम के साथ चर्चा करने  के लिए आफ वीडियो कांफ्रेंस कर सकते हैं। इसके लिए गूगल हैंगाउट जैसे तकनीक का उपयोग कर सकते हैं।

4. वर्क फ्रॉम होम के दौरान घर के अन्य सदस्यों के व्यवधानों से बचना भी एक बड़ी चुनौती होती है। उन्हें काम पर बैठने से पहले ही डिस्टर्ब ना करने के लिए कहें और स्वयं से भी हर तरह के व्यवधान से बचने के पूरे प्रयत्न करें। वर्क फ्रॉम होम के दौरान बाहर के लोगों को भी मिलने का टाइम देने से बचें।

5. आमतौर फर ऑफिस में देखा जाता है कि सोशल मीडिया काम के बीच में काफी व्यवधान पैदा करता है। वहीं, वर्क फ्रॉम होम में तो कोई आपको देखने वाला भी नहीं होता। ऐसे में लोग कई घंटे तो सोशल मीडिया में ही बर्बाद कर देते हैं। वर्क फ्रॉम होम में उत्पादकता बरकरार रखने के लिए इससे बचना चाहिए।

6. वर्क फ्रॉम होम में पहले ही दिन सूपर प्रोडक्टिव  होने की उम्मीद खुद से ना करें। हो सकता है पहले दिन कुछ समस्याएं आएं, लेकिन अपना टारगेट ध्यान रखें और जब आखिरी दिन आप काम पूरा कर रहें हों, तो आपका टारगेट भी पूरा हो जाए, ऐसा सुनिश्चित करें।