Gold Rate: इस हफ्ते सोने में भारी तेजी, चांदी के दाम में भी उतार-चढ़ाव; जानें लेटेस्ट रेट
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Coronavirus की वजह से दुनियाभर के इकोनॉमी मार्केट में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और सर्राफा बाजार भी इससे अछूता नहीं हैं। इस सप्ताह Gold Price और Silver Rate में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़े के मुताबिक पिछले सप्ताह शुक्रवार को 22 कैरेट की शुद्धता वाले सोने का भाव 41,849 रुपये प्रति दस ग्राम पर था, जो इस सप्ताह के पहले दिन भारी कमी के साथ 39,835 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सप्ताह के पांचवें सत्र में शुक्रवार को सोने का रेट चढ़कर फिर से 41,169 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह सोने के दाम में इस सप्ताह 1,334 रुपये की तेजी दर्ज की गई।
13 मार्च- पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने का भाव 41,849 रुपये प्रति दस ग्राम पर था।
16 मार्च- इस सप्ताह के पहले सत्र में 22 कैरेट सोने का भाव घटकर 39835 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
17 मार्च- सोना 109 रुपये सस्ता होकर 39,726 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया।
18 मार्च- Gold Price इस दिन 649 रुपये की तेजी के साथ 40,375 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
19 मार्च- Gold Rate इस दिन 41 रुपये की मामूली भाव कमी के साथ 40,334 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
20 मार्च- सोने का भाव शुक्रवार को 835 रुपये की भाव तेजी के साथ 41,169 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
चांदी के रेट में इस तरह हुआ उतार-चढ़ाव
16 मार्च- चांदी की कीमत इस सप्ताह के पहले सत्र में 36,640 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
17 मार्च- चांदी 1,495 रुपये की जबरदस्त भाव कमी के साथ 35,145 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
18 मार्च- सप्ताह के तीसरे सत्र में मामूली उछाल के साथ चांदी का दाम 35,515 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
19 मार्च- चांदी ठीक-ठाक भाव कमी के साथ 35,220 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
20 मार्च- चांदी 1,920 रुपये की जबरदस्त भाव तेजी के साथ 37,140 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।