EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Coronavirus Impact: फिच ने घटाई भारत की वृद्धि का अनुमान, 5.1 फीसद किया

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप से निवेश और निर्यात प्रभावित होने के मद्देनजर फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.1 फीसद कर दिया है। इससे पहले फिच ने दिसंबर 2019 में अनुमान जताया था कि 2020-21 के लिए भारत की विकास दर 5.6 फीसद और अगले वर्ष 6.5 फीसद रहेगी। फिच ने अपने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य 2020 में कहा कि आने वाले सप्ताहों में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती रहेगी लेकिन इसके बहुत अधिक तेजी से फैलाव को रोकने में कामयाबी मिलेगी। इसके बावजूद आर्थिक हालत नकारात्मक हैं।

फिच ने कहा कि आपूर्ति पक्ष से व्यवधानों के चलते व्यावसायिक निवेश और निर्यात पर असर पड़ने की आशंका है। 2021-22 के लिए, फिच ने भारत की वृद्धि दर 6.4 फीसद रहने का अनुमान जताया है।

फिच ने कहा कि वायरस के प्रकोप से धारणाएं टूट रही हैं, जबकि स्थानीय सरकारें वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव उपाय कर रही हैं। सरकार की ओर से स्कूल, सिनेमा, मॉल थिएटर सब बंद किया जा रहा है। फिच ने कहा कि भारत विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और मशीनरी और उपकरणों के लिए चीन पर बहुत अधिक निर्भर है।

गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया है। दुनियाभर में 2 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं और दस हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। भारत में इस बीमारी के अब तक 195 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 5 मौतें हो चुकी हैं।