EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gold Price: रुपये में गिरावट से सोने की वायदा कीमतों में आई जबरदस्त तेजी, चांदी में भी भारी उछाल

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने-चांदी की वायदा कीमतों ने आज फिर पलटी मारी है। क्रूड ऑयल में उछाल और भारतीय रुपये में गिरावट की वजह से सोने और चांदी के वायदा भाव में आज बुधवार को भारी बढ़त देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार को 11 बजकर 03 मिनट पर पांच फरवरी 2020 की सोने की वायदा कीमत में 1.40 फीसद या 570 रुपये की भारी बढ़त देखी जा रही थी। इस तेजी से पांच फरवरी 2020 का सोने का वायदा भाव 41,233 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वहीं, तीन अप्रैल 2020 के सोने के वायदा भाव की बात करें, तो इसमें बुधवार को 11 बजकर 13 मिनट पर 1.52 फीसद या 623 रुपये की भारी तेजी देखी जा रही थी। इस तेजी से तीन अप्रैल 2020 की सोने की वायदा कीमत 41,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

चांदी वायदा में 674 रुपये की बढ़त

सोना ही नहीं, बल्कि चांदी के वायदा भाव में भी बुधवार को भारी बढ़त देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 के चांदी का वायदा भाव में 11 बजकर 09 मिनट पर 1.40 फीसद या 674 रुपये की भारी तेजी देखी जा रही थी। इस तेजी से पांच मार्च 2020 की चांदी की वायदा कीमत 48,780 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में बड़ी उछाल

वैश्विक स्तर की बात करें, ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार को सोना 1.28 फीसद या 20.23 डॉलर की भारी तेजी के साथ 1,594.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 1.08 फीसद या 0.20 डॉलर की तेजी के साथ 18.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

क्रूड ऑयल में भी तेजी

उधर क्रूड ऑयल की बात करें, तो इसमें आज बुधवार को अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को 11 बजकर 30 मिनट पर एमसीएक्स एक्सचेंज पर 17 जनवरी 2020 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 1.65 फीसद यानी 74 रुपये की तेजी के साथ 4568 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था। क्रूड ऑयल में तेजी के कारण ही बुधवार को रुपये में गिरावट देखी जा रही है।