EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Budget 2020: इंडस्ट्री के साथ चलेगी सरकार, अगला दशक भारतीय उद्यमियों का: पीएम

नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की इकोनॉमी को फिर से पटरी पर लाने के लिए India Inc. से नए वर्ष में नई ऊर्जा के साथ काम करने का आह्वान किया है। मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘नए साल की शुरुआत में इस प्लेटफॉर्म से मैं भारतीय उद्योग से एक बार फिर कहता हूं कि निराशा को हावी मत होने दीजिए। नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़िए। आप देश के जिस भी कोने में जाएंगे, सरकार आपके साथ-साथ चलेगी।’ इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन लेने का मतलब ये नहीं है कि सरकार उद्योगपतियों के विरूद्ध है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को $5 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने का टार्गेट एक पड़ाव भर है। हमारे लक्ष्य और बड़े हैं। उन्होंने उद्योगपतियों को हरसंभव मदद को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा कि यह दशक भारतीय उद्यमियों का होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी बजट एवं देश की इकोनॉमी पर शीर्ष उद्योगपतियों के साथ चर्चा भी की। पीएम ने उद्योग जगत के Budget Expectations को लेकर RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी, Tata Sons के मानद चेयरमैन रतन टाटा, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टीवीएस के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन, एलएंडटी के चेयरमैन एएम नाईक सहित अन्य प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठक की।