EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gold-Silver Rate: र‍िकॉर्ड हाई से नीचे ग‍िरा चांदी का भाव, सोने के दाम में भी नरमी


Gold-Silver Rate: शाद‍ियों का सीजन जारी है और ऐसे में अगर आप गहनों की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो आज वो सही द‍िन हो सकती है. क्‍योंक‍ि आज चांदी और सोने के भाव में ग‍िरावट दर्ज की गई है. सोमवार को र‍िकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद चांदी की कीमत आज धड़ाम हो गई है. वहीं सोने के दाम में भी ग‍िरावट देखी गई है.

आज सोने का भाव

MCX पर कल 01 दिसंबर 2025 के मुकाबले, आज 24K सोने का रेट 31 रुपये प्रति ग्राम और 22K का रेट 633 रुपये प्रति ग्राम कम हुआ है. सोने की कीमतें पिछले साल से 100% ज्‍यादा रही हैं. सोना 21 अक्टूबर 2025 को 12884 रुपये पर अपने सबसे ऊंचे लेवल पर ट्रेंड कर रही थी. साल की शुरुआत से सोना 100% बढ़ा है.

—विज्ञापन—

आपको बेहतर अंदाजा देने के लिए, 24K सोने का रेट प्रति 8 ग्राम 101056 रुपये है और 10 ग्राम का 126320 रुपये है. इसी तरह, 22K सोने का रेट प्रति 8 ग्राम 96240 रुपये है और 10 ग्राम का 120300 रुपये है.

चांदी में आई ग‍िरावट
MCX पर फ्यूचर ट्रेड‍िंग में 5 फरवरी की डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 4500 रुपये ग‍िरकर 173700 रुपये के स्‍तर पर आ गई है. चांदी सोमवार को 1,82,998 रुपये किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद 1,82,030 रुपये पर बंद हुई थी. आज यह 180701 रुपये पर खुली और 173700 रुपये के स्‍तर पर बंद हुई है.

—विज्ञापन—

आज के कारोबार में चांदी 180701 रुपये तक हाई और 177750 रुपये तक लो गई.