Bitcoin News: जिस तरह से हमारा शेयर बाजार इस समय दबाव में है और निवेशकों के माथे पर चिंता की लकीरें लगातार चौड़ी होती जा रही हैं। ठीक वैसे ही बिटकॉइन में निवेश करने वाले भी इसके भविष्य को लेकर कुछ हद तक चिंतित हैं। पिछले कुछ समय में जिस तरह से इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट आई है, उससे कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
फूटने वाला है बुलबुला?
बिटकॉइन को भविष्य की करेंसी बताने वालों के साथ-साथ कुछ दिग्गज ऐसे भी हैं, जिन्हें लगता है कि बिटकॉइन का बुलबुला फूटने को है। यानी वह अर्श से फर्श पर पहुंच सकती है। ऐसे में इसकी कीमत में आ रही गिरावट से निवेशकों का डर और बढ़ जाता है। हालांकि, आज यानी 27 फरवरी को बिटकॉइन में तेजी देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने तक यह उछाल के साथ 86,392.87 डॉलर पर पहुंच गई थी। लेकिन पिछले एक महीने में यह 13.96% नीचे आया है।
फरवरी में बुरा प्रदर्शन
20 जनवरी, 2025 को बिटकॉइन 109,114 डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। चूंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्रिप्टो, खासकर बिटकॉइन के समर्थक हैं इसलिए कीमत के तेजी से ऊपर चढ़ने की उम्मीद थी। ट्रंप की ताजपोशी से बिटकॉइन में जमकर निवेश हुआ था, क्योंकि निवेशकों को जबरदस्त मुनाफे की उम्मीद थी। हालांकि, तब से अब तक का इसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। जिसने उस दाम पर इसमें पैसा लगाया होगा, वह फिलहाल घाटे में चल रहा है। इसी तरह, Ether पिछले एक महीने में 25.35% और Solana 41.15% नीचे आ गया है।
गिरावट की वजह
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) से निवेशक पैसा निकाल रहे हैं। इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप की यूरोपीय देशों को दी गई टैरिफ की धमकी भी बाजार पर अतिरिक्त दबाव दाल रही है। उनके अनुसार, बिटकॉइन मंदी के दौर में प्रवेश कर चुका है। बिटकॉइन में बड़े पैमाने पर बिकवाली हो रही है, जो चिंता का विषय है। एक्सपर्ट्स ने यह आशंका भी जताई है कि बिटकॉइन की कीमत 74 हजार डॉलर तक भी पहुंच सकती है।
इनका भरोसा कायम
वहीं, अमेरिकी बिजनेसमैन और फेमस किताब ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T Kiyosaki) बिटकॉइन में विश्वास जाहिर करते आए हैं। उन्होंने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि यदि बिटकॉइन में कोई बड़ी गिरावट आती है, तो मैं ट्रक भरकर खरीदारी करूंगा। कियोसाकी का कहना है कि बिटकॉइन दूसरे इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट के मुकाबले काफी तेजी से ऊपर जाने की क्षमता रखता है। इसलिए गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अच्छी है।
Current Version
Feb 27, 2025 15:16
Edited By
Neeraj