लॉस एंजिलिस : अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में कांटेदार मुकाबले के बाद पहली बार किसी अश्वेत महिला को मेयर चुना गया है. लंदन ब्रीड ने अपने साधारण पालन पोषण और शहर में श्वेत तथा हिस्पैनिक लोगों के आवासीय संकट से निपटने के संकल्प के साथ चुनाव प्रचार अभियान चलाया था.
अमेरिका के 15 सर्वाधिक बड़े शहरों में इकलौती महिला मेयर 43 वर्षीय ब्रीड ने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि आप कहां से आते हो, जिंदगी में क्या करने का फैसला करते हो, आप जो करना जो चाहते हो वह कर सकते हो. ब्रीड ने कहा, ‘कभी अपनी परिस्थितियों को अपनी जिंदगी के नतीजे का निर्धारण मत करने दो.’
I am honored, humbled, and grateful to be entrusted with the important responsibility of leading our great city. I look forward to facing our biggest challenges together. pic.twitter.com/oNoNco9JAO
— London Breed (@LondonBreed) June 14, 2018
ब्रीड के खिलाफ चुनावी मैदान में मार्क लेनो थे जो अगर जीत जाते तो सैन फ्रांसिस्को के पहले गे मेयर होते. मार्क लेनो ने कहा, ‘वह आसाधारण युवा महिला हैं. वह अच्छा काम करने जा रही हैं और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. उनकी सफलता सैन फ्रांसिस्को की सफलता है.’