EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Triumph Tiger 900 कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जल्द होगी लॉन्च

नई दिल्ली। Triumph Tiger 800 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एडवेंचर बाइक रही है और इसी वजह से कंपनी अपने ग्राहकों को एक अपडेटेड या कहें नए मॉडल के रूप में Triumph Tiger 900 लेकर आ रही है। यह पूरी तरह नई जनरेशन वाली Tiger 900 अब लगभग एक फ्रेश डिजाइन के साथ आएगी और इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले कुछ एलिमेंट्स छोटे कर दिए जाएंगे, जैसे कि इसमें एक पतली LED हेडलैंप्स, पतला फेस और छोटी ABV चोंच दी जाएगी। इसके साथ ही अब फ्रेम हल्का होगा और नए बॉडीवर्क के साथ आएगी।

Triumph अपनी Tiger 900 में काफी सारे फीचर्स शामिल करेगी। सबसे पहले कंपनी इसमें नया TFT स्क्रीन देगी जो कि बड़ा होगा और यह कस्टमाजेशन विकल्प के साथ आएगा। दूसरी बड़ी बात आप अपनी मोटरसाइकिल को फोन के ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं जिसके चलते आप इनकमिंग कॉल्स, मैसेज और नेविगेशन को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा बाइक में 6 राइडिंग मोड्स का विकल्प दिया है जिसके चलते आप ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल, स्सपेंशन आदि को कस्टमाइज कर सकते हैं। राइडिंग मोड्स की बात करें तो इसमें रोड, रेन, स्पोर्ट, ऑफ-रोड, ऑफ-रोड प्रो और राइडर दिए गए हैं।

नई Tiger 900 में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हुआ है जो कि 799 cc से अब 888 cc हो गया है। इसके अलावा इसमें एक नई T-प्लेन ट्रिपल क्रैंकशॉफ्ट दी है जो कि अब नए और हल्के वजन वाले कम्पोनेंट्स के साथ आता है और इसका वजन 2.5 किलोग्राम कम है। इसके साथ ही Tiger के सिलेंडर फाइरिंग ट्रिपल ऑर्डर्स को भी बदल दिया गया है और यह 1-2-3 से अब 1-3-2 हो गया है। नया इंजन अब 10 फीसद ज्यादा टॉर्क देता है और यह 7,250 rpm पर 87 Nm का टॉर्क देता है, जबकि पहले 8,050 rpm पर 79 Nm टॉर्क मिलता था। मिड-रेंज में भी 12 फीसद बूस्ट मिलता है और इसका पावर आउटपुट 8,750 rpm पर 93.9 bhp की पावर देता है।

Tiger 900 दो वेरिएंट्स – Rally और GT में उपलब्ध होगी। GT ऑन-रोड चलाने के लिए वेरिएंट है और इसमें एलॉय व्हील्स, नीचीसीट और कम ऑफ-रोडिंग उपकरण दिए हैं। Rally ऑफ-रोड आधारित वेरिएंट है और इसमें वायर-स्पोक्ड व्हील्स, ज्यादा ऑफ-रोड उपकरण और एक ऊंची सीट हाईट दी है। Triumph का कहना है कि उसकी नई Tiger 65 एक्सेसरीज के साथ आएगी।