Suzuki के ये Two Wheelers खरीदने का बड़ा मौका, कंपनी दे रही शानदार ऑफर
नई दिल्ली। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Suzuki इस समय अपने Two Wheelers की खरीद पर आकर्षक ऑफर दे रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं, किन किन वाहनों पर क्या क्या फायदा होगा। ऑफर की बात की जाए तो Suzuki Motorcycle की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Suzuki Gixxer SF 250 और Access 125 खरीदने पर वेकेशन ऑफर मिल रहा है। सुजुकी टू-व्हीलर एस्योर्ड 3दिन/2रात के लिए फैमिली होलिडे प्लान की पेशकश कर रही है। Suzuki Gixxer SF 250 और Gixxer SF की खरीद पर 12,000 रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस, 0 डाउन पेमेंट और 13,000 रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस का ऑफर मिल रहा है। वहीं एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो 7,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है।
Suzuki Access 125: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Suzuki Access 125 में 124cc का इंजन दिया गया है जो कि 6750 Rpm पर 8.7 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Suzuki Access 125 के फ्रंट में ड्रम/डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कीमत की बात करें तो Suzuki Access 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67,100 रुपये है।
Suzuki Gixxer SF 250: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Suzuki Gixxer SF 250 में 249cc का इंजन है जो कि 9000 Rpm पर 26.13 Hp की पावर और 7500 Rpm पर 22.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कीमत के मामले में Suzuki Gixxer SF 250 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,70,655 रुपये है।
Suzuki Gixxer SF: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Suzuki Gixxer SF में 155cc का इंजन है जो कि 8000 Rpm पर 13.41 Hp की पावर और 6000 Rpm पर 13.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कीमत के मामले में Suzuki Gixxer SF की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 121,900 रुपये है।