Volkswagen T-Roc भारतीय बाजार में आज होगी लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत
नई दिल्ली। Volkswagen इंडिया ने अपनी T-Roc कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में पेश किया था और अब 2020 ऑटो एक्सपो के बाद कंपनी इस मॉडल को आज लॉन्च करने जा रही है। Volkswagen T-Roc कंपनी के नए प्रोडक्ट को दर्शाता है और यह कंपनी का समान महीने में Tiguan AllSpace के बाद दूसरा लॉन्च होगा। नए ऑफर्स के साथ कंपनी इसे कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर बेचेगी और यह सिर्फ सिंगल, फुली-लोडेड वेरिएंट के साथ लिमिटेड यूनिट्स में बेची जाएगी। कंपनी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ युवा जनरेशन को टार्गेट करेगी और इस गाड़ी की पहले से ही 300 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।
Volkswagen T-Roc का भारतीय बाजार में मुकाबला Jeep Compass, Tata Harrier और MG Hector से होगा। इसी वजह से कंपनी इसकी अनुमानित कीमत 19-20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रख सकती है, जिसके चलते यह प्रीमियम सेगमेंट में आता है। कंपनी इसे MQB प्लेटफॉर्म पर बनाएगी, जिसके चलते यह बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स के साथ आएगी।
Volkswagen T-Roc में 1.5 लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो कि 147 bhp की पावर और 240 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस एसयूवी को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 8.4 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 205 kmph होगी। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स, ABS, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और काफी कुछ शामिल करेगी।
फीचर्स की बात करें तो नई Volkswagen T-Roc में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप्स, पैनोरामिक सनरूफ, डुअल-टोन एलॉय व्हील्स, लेदर अपहोलस्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वर्चुअल कॉकपिट और काफी कुछ दिया जाएगा। यह कॉम्पैक्ट अनुपात के साथ आएगी और इसकी लंबाई 4229 mm और व्हीलबेस 2595 mm होगा, जिसके चलते गाड़ी के इंटीरियर में काफी स्पेस मिलेगा।