EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

2020 Bentley Flying Spur खरीदने वाला अहमदाबाद का यह शख्स बना देश का पहला ग्राहक

नई दिल्ली। तीसरी जनरेशन Bentley Flying Spur अल्ट्रा-लग्जरी सैलून को जून 2019 में सबसे पहले पेश किया गया था। Rolls-Royce Ghost को कड़ी टक्कर देने के लिए Flying Spur अब पूरी तरह नए अवतार में आती है और इसकी परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी को पूरी तरह अपग्रेड कर दिया गया है। वास्तव में ब्रिटिश निर्माता का दावा है कि कार का 2020 संस्करण केवल अपने पूर्ववर्ती के साथ अपने नाम को साझा करता है क्योंकि चेसिज पूरी तरह नई है।

Bentley Flying Spur के कंपनी ने ऑर्डर्स लेने शुरू किए हुए हैं और आला सेगमेंट में इसे काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलने लगी हैं। इसी वजह से 2020 Bentley Flying Spur के पहले ग्राहक अहमदाबाद के बिजनेसमैन Deepak Mevada बने हैं, जिन्हें पहली गाड़ी डिलीवर हो गई है। स्टैंडर्ड पैकेज के तौर पर कंपनी ने इसमें काफी सारे फीचर्स शामिल किए हैं और इसकी ऑन-रोड कीमत 5.60 करोड़ रुपये के करीब है।

अल्ट्रा-प्रीमियम कार का शौक रखने वाले Deepak ने इस लग्जरी सैलून के लिए करीब 6 महीने का इंतजार किया है। इसके लिए ऑर्डर स्टेट्स के प्रीमियम कार डीलरशिप पर अगस्त 2019 में Red Stallion Super cars पर ऑर्डर दिया गया। Flying Spur पर मिलने वाला कलर वेरिएंट मेटियोर शेड (ग्रेइश मेटालिक ब्लू है जिसे 1998 Bentley Arnage में पेश किया गया था) है। वहीं, इस गाड़ी का इंटीरियर पूरी तरह अनूठा क्रिकेट बॉल थीम के रूप में बनाया गया है।

2020 Bentley Flying Spur में 6.0 लीटर का ट्विन टर्बो W12 इंजन दिया है जो कि 635bhp की पावर और 900Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन चारों पहियों पर पावर सप्लाई करता है और यह 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। Bentley ने अपनी 2020 Flying Spur को रियर-व्हील स्टीयरिंग के साथ सुसज्जित किया है। 2.5 टन से ज्यादा वजन के साथ Flying Spur को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 3.8 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 333 kmph है। W12 पावरट्रेन के तौर पर इसमें 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 और 3.0 लीटर ट्विन-टर्बो हाइब्रिड V6 वेरिएंट्स दिए गए हैं।