Renault Kwid BS4 पर मार्च में मिल रही तगड़ी छूट, ऐसे हैं फीचर्स और स्पेशिफिकेशन
नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अप्रैल, 2020 से सिर्फ BS6 वाहनों की बिक्री होगी तो ऐसे में सभी कंपनियां अपना BS4 स्टॉक निकालने के लिए आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही हैं। ऐसे में Renault India इस समय Renault Kwid BS4 वेरिएंट की खरीद पर आकर्षक ऑफर कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं Renault Kwid BS4 की खरीद पर ग्राहकों को कितना फायदा होगा और इस कार के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं।
कीमत और ऑफर: कीमत की बात की जाए तो Renault Kwid की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,92,000 रुपये है। Renault की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Renault Kwid पर ये ऑफर दिए जा रहे हैं।
Renault Kwid फ्री फेसलिफ्ट वेरिएंट Renault Kwid के फ्री फेसलिफ्ट वेरिएंट पर कुल मिलाकर 54,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। 4 साल तक की वारंटी मिल रही है। 10,000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
Renault Kwid फेसलिफ्ट वेरिएंट (BS4 कंप्लायंट) 29,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। 4 साल की वारंटी मिल रही है। 10,000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
वहीं अगर Renault Kwid BS6 की बात की जाए तो कंपनी इस पर 24,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है।4 साल तक की वारंटी दे रही है।
Renault Kwid के फीचर्स और स्पेशफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं।
सबसे पहले इंजन की बात की जाए तो Renault Kwid में पहला 799cc का इंजन आता है जो कि 5678 Rpm पर 53.26 Hp की पावर और 4386 Rpm पर 72 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Kwid में इंजन इम्मोबिलाइजर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर डोर चाइल्ड लॉक और ऑवर स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स हैं।