EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Mercedes-Benz ने भारत में लॉन्च किया EQ ब्रांड, जल्द लॉन्च होगी पहली इलेक्ट्रिक कार EQC

नई दिल्ली,। Mercedes-Benz India ने भारत में मंगलवार को घरेलू बाजार के लिए अपना EQ ब्रांड लॉन्च कर दिया है। लग्जरी कार निर्माता कंपनी अप्रैल में अपनी पहली फुल इलेक्ट्रिक कार EQC को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। मर्सिडीज बेंज ने बताया कि ईक्यू ब्रांड की शुरूआत देश में लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री करेगी, क्योंकि इस समय भारत में कई कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग का प्लान बना रही हैं।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेनक ने कहा कि पहली कार जिसे फुल ईवी के रूप में ब्रांड बनाने का टारगेट है वह ईक्यूसी एक स्पोर्टी एसयूवी है, जिसे आज पेश किया गया है। ईक्यू वह ब्रांड है जिसे मर्सिडीज ने इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़ी सभी गतिविधियों को एक साथ किया है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो मर्सिडीज EQC में एक ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है, जिसमें फ्रंट एक्सल के लिए एक मोटर और रियर के लिए एक मोटर है। इससे EQC एक ऑल-व्हील-ड्राइव SUV बनती है या इसे 4Matic भी कहते हैं। EQC की मोटर्स को 80 kWh की लिथियम-आयन बैटरी से पावर मिलती है, जिससे 402 bhp की पावर और 765 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। रेंज की बात की जाए तो नई EQC SUV सिंगल चार्जिंग में 400km की दूरी तय कर सकती है।

लुक और डिजाइन की बात की जाए तो Mercedes EQC में एक बड़ी ग्रिल और एक ट्विन स्लैट AMG- एस्क डिजाइन दिया गया है। ग्रिल को ब्लैक सर्किल से कवर किया हुआ है जो एलईडी हेडलैम्प के साथ है। हेडलैम्प में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स सिर्फ फ्रंट ग्रिल के ऊपर एक एलईडी लाइटिंग स्ट्रिप के साथ हैं।