Farhan Akhtar के पास है Jeep की ये धाकड़ SUV
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, प्रोड्यूसर और लेखक Farhan Akhtar अपना 46 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 9 जनवरीं, 1974 को मुंबई में जन्मे फरहान अख्तर ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में आई फिल्म ‘दिल चाहता है’ से की थी। आज हम आपको फरहान अख्तर के जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।
पावर और स्पेशिफिकेशन
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Jeep Grand Cherokee में 3.6 लीटर का पैंटास्टार V6 का इंजन दिया गया है जो कि 6400 Rpm पर 289.6 ps की पावर और 4000 Rpm पर 347 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस एसयूवी के इंजन को 8-स्पीड पैडल-शिफ्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Jeep Grand Cherokee के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस एसयूवी के 4-व्हील को एंटी लॉक डिस्क ब्रेक से लैस किया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो के फ्रंट और रियर में एक्टिव डैंपिंग सस्पेंशन दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Jeep Grand Cherokee में 3-प्वाइंट सेंटर रियर सीट बेल्ट, 4-व्हील ट्रैक्शन कंट्रोल, एक्टिव हैड रेसट्रैंन्ट्स, एडवांस्ड मल्टीस्टेज फ्रंट एयरबैग्स, कार्गो कंपार्टमेंट कवर, चाइल्ड सीट अपर टैदर एंकॉरेजेस, क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर इंफ्लेटेबल क्नी-बोल्सटर एयरबैग, इलेक्ट्रिक रियर लिमिटेड-स्लिप डिफ्रेंटियल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट अलर्ट, हिल डिस्सेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, कीलैस एंट्री, लैच रैडी चाइल्ड सीट एंकर सिस्टम, पार्कसेंस फ्रंट/रियर पार्क एसिस्ट सिस्टम, पार्क व्यू-रियर बैक-अप कैमरा, रैन ब्रैक सपोर्ट, रैडी अलर्ट ब्रेकिंग, रिमोट कीलैस एंट्री, रिमोट प्रोक्सीमिटी कीलैस एंट्री, सिक्योरिटी अलार्म, सेंट्री की थेफ्ट डिटेरेंट सिस्टम, सप्लिमेंटल फ्रंट सीट-माउटेंड साइड एयरबैग्स, सप्लिमेंटल साइड-कर्टेन एयरबैग्स, ट्रैलर स्वे डैंपिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो Jeep Grand Cherokee की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 78.82 लाख रुपये है।