EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

TVS Wego 110 खरीदने पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नया स्कूटर खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको TVS Wego 110 के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं। इस समय TVS Wego 110 को खरीदना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इस समय Paytm इस स्कूटर की खरीद पर आकर्षक कैशबैक ऑफर की पेशकश कर रहा है। आइए यहां जानते हैं कि इस स्कूटर को खरीदने पर कितना बेनिफिट होगा।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS Wego 110 में 109.7 cc का 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, स्पार्क इग्निशन BSIV इंजन दिया गया है जो कि 7500rpm पर 5.88 kW की पावर और 5500rpm पर 8.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो TVS Wego 110 की लंबाई 1834 mm, चौड़ाई 640 mm, ऊंचाई 1115 mm, व्हीलबेस 1275 mm और फ्यूल टैंक 5 लीटर का है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो एडवांस्ड टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग, गैस फिल्ड हाइड्रॉलिक डेंपर सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो TVS Wego 110 के फ्रंट में 130 mm ड्रम या 220 mm डिस्क ब्रेक का ऑप्शन और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट के फीचर वाला ये स्कूटर काफी शानदार है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो TVS Wego 110 की शुरुआती एक्स शोरूम 52,164 रुपये है। ऑफर की बात की जाए तो TVS Wego 110 को Paytm से खरीदने पर 7 हजार रुपये तक कैशबैक बेनिफिट्स पा सकते हैं।