जौनपुर : पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के कुशल दिशानिर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल में थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा बिती रात्रि जरिए मुखबिरी सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति जयप्रकाश मिश्र उर्फ गजई पुत्र राधेश्याम नि. लोरिका जमालपुर थाना मड़ियाहूँ, जौनपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 01 अवैध तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 63/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. जयप्रकाश मिश्र उर्फ गजई पुत्र राधेश्याम नि. लोरिका जमालपुर थाना मड़ियाहूँ, जौनपुर
आपराधिक इतिहास-
1. मु.अ.सं. 63/21 धारा 3/25 एक्ट थाना मछलीशहर, जौनपुर
2. 292/2012 धारा 41/109 जा.फौ. थाना बरसठी, जौनपुर
3. 414/2012 धारा 41/109 जा.फौ. थाना बरसठी, जौनपुर
4. 647/2014 धारा 41/109 जा.फौ. थाना बरसठी, जौनपुर
गिरफ्तारी टीम-
1. व.उ.नि. श्री सन्तोष कुमार सिंह थाना मछलीशहर, जौनपुर
2. उ.नि. श्री सन्तोष कुमार शुक्ल थाना मछलीशहर, जौनपुर
3. का. सन्दीप कुमार थाना मछलीशहर, जौनपुर
4. का. रवि मौर्या थाना मछलीशहर, जौनपुर
रिपोर्टर – अभिषेक उपाध्याय
एप्लिकेशन डाउनलोड करें और खबर का आनंद लें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ebmnews
हमारे पेज को लाइक करें और अपने फेसबुक पर खबर देखें
https://facebook.com/ebmnewshindi
न्यूज़ वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/c/EBMNewsHindi?sub_confirmation=1
और खबरें जल्दी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/BYt4JevxzxRDghrkttYeGB