EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्यों नहीं करना चाहते पिता अमिताभ की फिल्म का रीमेक? अभिषेक बच्चन ने बताया असली कारण


Abhishek Bachchan: जब किसी अभिनेता का बेटा या बेटी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखता है, तो वह हमेशा अपने स्टार माता-पिता के साथ तुलना के बोझ तले रहता है. ऐसा ही अनुभव अभिषेक बच्चन ने भी किया जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन वर्षों की मेहनत और लगन के बाद अभिषेक ने खुद को एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में साबित किया, जो किसी भी किरदार में ढलने की क्षमता रखते हैं.

अभिषेक कभी नहीं करेंगे पिता के फिल्मों का रिमेक

हालांकि, एक बात जो अभिषेक कभी नहीं करना चाहते, वह है अपने पिता अमिताभ बच्चन की किसी फिल्म का रीमेक करना. हाल ही में मुंबई में आयोजित IFP फेस्टिवल में अभिषेक ने खुलासा किया, “मैं कभी भी अपने पिता की फिल्मों को रीक्रिएट नहीं करना चाहूंगा. मैं हमेशा से अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा फैन रहा हूं. बचपन में मैं केवल उनके ही फिल्में देखता था और दोस्तों के साथ पिछवाड़े में उनके किरदारों की नकल करता था. लड़ाई यह होती थी कि कौन बच्चन बनेगा. मेरे उस दौर के अधिकांश लोग भी उनके बड़े फैन थे.”

मेरे लिए मेरे पिता हमेशा महान रहेंगे: अभिषेक बच्चन

अभिषेक ने आगे कहा, “मैं यह बात सिर्फ एक बेटे के रूप में नहीं बल्कि एक फैन के रूप में कह रहा हूं. मेरे लिए मेरे पिता हमेशा महान रहेंगे. जब भी मैं उनकी फिल्म देखता हूं, कभी यह नहीं सोचता कि मैं इसे कैसे करता. और थोड़ा सा कलाकार की अहंकार भी है कि मैं उनसे बेहतर कर सकता हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. अमिताभ बच्चन से बेहतर कोई नहीं कर सकता, इसलिए इसका कोई मतलब नहीं है.”

अभिषेक की अपकमिंग फिल्म

अभिषेक बच्चन अगले साल रिलीज होने वाली शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म King में मुख्य खलनायक के रूप में दिखाई देंगे. फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी भी अहम भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पिता न बनने के फैसले पर उठे सवाल, मीडिया राउंड में भावुक हुए गौरव खन्ना