Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 5: धनुष और कृति सेनन की मच अवेटेड रोमांटिक-ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है, जबकि ए.आर. रहमान के संगीत और इरशाद कामिल के लिरिक्स ने फिल्म को और प्रभावशाली बना दिया है.
रांझणा और अतरंगी रे के बाद निर्देशक आनंद एल राय और धनुष की तीसरी कोलैबोरेशन होने के कारण फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. नतीजा यह रहा कि फिल्म ने शुरुआती वीकेंड से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली. अब पांचवें दिन के बिजनेस में कुछ गिरावट दर्ज की गई, बावजूद इसके फिल्म ने 65 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में आइए इसका बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताते हैं.
तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन शाम 7 बजे तक 6.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इसके साथ फिल्म का कुल 5-दिवसीय नेट इंडिया कलेक्शन 66.91 करोड़ रुपये पहुंच गया है. रात के शोज के बाद यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है. फिल्म आने वाले वीकेंड तक 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार सकती है.
2025 की टॉप 5 रोमांटिक फिल्मों में जगह
| फिल्म का नाम | इंडिया नेट कलेक्शन |
|---|---|
| सैयारा | 337.69 करोड़ रुपये |
| दे दे प्यार दे 2 | 86.80 करोड़ रुपये |
| एक दीवाने की दीवानियत | 85.78 करोड़ रुपये |
| भूल चूक माफ | 74.81 करोड़ रुपये |
| तेरे इश्क में | 66.91 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट्स) |
कृति सेनन ने फैंस को कहा धन्यवाद
फिल्म में ‘मुक्ति’ का किरदार निभा रहीं कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर कुछ बिहाइंड-द-सीन तस्वीरें शेयर कर फैंस के प्यार के लिए आभार जताया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मंगलवार बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन मुक्ति के लिए सोमवार सच में MONDAY-ED रहा. मिल रहे प्यार को देखकर अच्छा लग रहा है.”
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

