बिना एक पैसा खर्च किये पाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन, पपीते के छिलके से घर पर ही बनाएं ये मैजिकल फेस पैक
DIY Face Pack: अगर आपकी स्किन भी रूखी और बेजान हो गयी है या फिर उसपर आपको दाग और धब्बे दिखाई दे रहे हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से पपीते के छिलके का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकते हैं.