EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे राजपाल यादव, एक्टर की ‘मनसुखा’ वाले बात पर आश्रम में लगे जोर के ठहाके, वायरल VIDEO


Rajpal Yadav: बॉलीवुड फिल्मों में अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले एक्टर राजपाल यादव इन दिनों खूब सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने सिर्फ दर्शकों को ही नहीं, बल्कि वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज को भी हंसा दिया है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राजपाल यादव महाराज जी से मुलाकात करते हुए अपने मजाकिया अंदाज में ऐसी बात कहते हैं कि पूरा माहौल हंसी से भर जाता है.

राजपाल की कॉमिक टाइमिंग पर महाराज जी हुए लोटपोट

वीडियो में राजपाल यादव प्रेमानंद जी महाराज के पास पहुंचते हैं, तब महाराज जी मुस्कुराते हुए पूछते हैं, ‘ठीक हो?’ इस पर राजपाल अपनी खास कॉमिक स्टाइल में जवाब देते हैं, ‘आज ठीक हूं, लेकिन इतनी बातें दिमाग में चल रही थी कि अब कुछ समझ में ही नहीं आ रहा.’ उनके इतना कहते ही सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. फिर आगे कहते है, ‘एक गलतफहमी-सी हो गई है कि द्वापर युग हुआ, कृष्णा जी थे, सब ग्वाला बने और लगता है कि मनसुखा मैं ही था.’ राजपाल की यह बात सुनकर प्रेमानंद महाराज जोर से ठहाका लगाते हैं.

महाराज जी ने नाम जप की दी सलाह

राजपाल यादव ने आगे कहा, ‘यह पागलपन मैं अपने अंदर बनाए रखना चाहता हूं.’ इस पर प्रेमानंद महाराज भी बहुत प्यार से जवाब देते हैं, ‘जैसे हो वैसे ही रहो. पूरे भारत को हंसाने और मनोरंजन करने वाले आप ही हैं. इस मासूमियत को जरूर बनाए रखना.’ उनकी बात पर राजपाल कहते हैं, ‘मैं अपने आपको अंदर से मनसुखा ही बोलता हूं. बस कोशिश करता हूं कि किसी को दुख न दूं, गुरुजी.’ इसके बाद महाराज जी ने उनसे नाम जप करने की सलाह दी, तब राजपाल ने 2 मंत्र सुना कर कहा, ‘आपके आशीर्वाद से मैं धन्य हो गया.’

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week 1-5 December: दिसंबर की बढ़ती ठंड के साथ ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज, पहले हफ्ते रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में-सीरीज

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Advance Booking: धुरंधर की एडवांस बुकिंग में दिखा जबरदस्त तूफान, महंगी टिकटों के बाद भी तेजी से हो रही बुकिंग

ये भी पढ़ें: Pradeep Kabra: खतरनाक विलेन से ‘रियल लाइफ श्रवण कुमार’ बने प्रदीप काबरा, पैरालाइज्ड मां के लिए छोड़ा करियर, वायरल वीडियो देख फैंस के छलके आंसू