EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चलती ट्रेन में खूनी खेल, कई यात्रियों को चाकू से गोदा, देखें वीडियो


Huntingdon Train Stabbing : ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर में लंदन जा रही एक ट्रेन में चाकूबाजी की गई. हमले में कम से कम नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, हंटिंगडन स्टेशन के पास हुई इस घटना में कुल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने बताया कि चाकूबाजी की घटना बड़ी घटना है. जांच में आतंकवाद विरोधी पुलिस भी सहयोग कर रही है. हमले के बाद के कई वीडियो सामने आए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. देखें वीडियो.

जानें मामले से जुड़ी बड़ी बातें

कैम्ब्रिजशायर में हंटिंगडन की ओर जा रही एक ट्रेन में चाकूबाजी की चौंकाने वाली घटना हुई. हंटिंगडन एक टाउन मार्केट है, जो कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय वाले प्रसिद्ध शहर कैम्ब्रिज से कुछ मील की दूरी पर स्थित है.

ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने घटना पर तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने  बताया कि कैम्ब्रिजशायर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, यह घटना डॉनकास्टर से लंदन किंग्स क्रॉस जा रही शाम 6:25 की ट्रेन में हुई थी.

कुछ देर बाद ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने बताया कि कुल दस लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है. इस घटना को “बड़ा हादसा” घोषित किया गया है और जांच में आतंकवाद-रोधी पुलिस की मदद ली जा रही है. अब तक किसी की मौत की खबर नहीं है.

चीफ सुपरिटेंडेंट क्रिस केसी ने इस घटना को चौंकाने वाली घटना बताया और कहा कि पुलिस यह पता लगाने के लिए तुरंत जांच कर रही है कि वास्तव में क्या हुआ. उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में घटना के कारणों पर अनुमान लगाना उचित नहीं होगा.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने इस घटना को “भयावह” और “गंभीर रूप से चिंताजनक” बताया है. उन्होंने कहा, “मैं सभी प्रभावित लोगों के साथ हूं. मैं इमरजेंसी सेवाओं के त्वरित प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं. इलाके में मौजूद सभी लोगों से अनुरोध है कि वे पुलिस की सलाह का पालन करें.”