EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

5 नवंबर तक होगी इन राज्यों में बारिश, अलर्ट जारी


Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में इस समय मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल नजर आएंगे, लेकिन बारिश का कोई अनुमान नहीं है. विभाग के अनुसार साफ मौसम की वजह से रात का तापमान थोड़ा बढ़ेगा. रविवार को मौसम सुहावना रहेगा, लेकिन हवा में धुंध और प्रदूषण के कारण लोगों को बाहर निकलने में दिक्कत हो सकती है.

उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश

उत्तर प्रदेश में 6 नवंबर तक बेमौसम बारिश जारी रहने की संभावना है जिससे कुछ ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते से सुबह के समय घना कोहरा पड़ सकता है. पश्चिमी हवाओं के असर से रात का तापमान थोड़ा घटेगा और करीब 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. राज्य के अधिकतर इलाकों में 6 नवंबर तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.

गुजरात के अलावा इन राज्यों में होगी बारिश

IMD के अनुसार,  गुजरात में  2 नवंबर को गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं (30–40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. कोंकण-गोवा में 5 नवंबर और मध्य महाराष्ट्र में  4 और 5 नवंबर को गरज-बिजली के साथ बारिश हो सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ के असर से होगी बारिश

विभाग के अनुसार, 4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित के अलावा बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में गरज, बिजली और तेज हवाएं (40–50 किमी/घंटा तक) चल सकती हैं. पश्चिमी राजस्थान में 3 नवंबर को और पूर्वी राजस्थान में 3 व 4 नवंबर को गरज-बिजली के साथ बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 4 से 6 नवंबर के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert: 2,3,4 और 5 नवंबर को बारिश की संभावना, बर्फबारी और आंधी-तूफान का अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल में होगी बर्फबारी

उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी से मौसम बदल गया है. 4 नवंबर तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 5 नवंबर को चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर के अलावा रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी. हिमाचल प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. वहां के ऊंचे इलाकों में 4 नवंबर को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी और 5 नवंबर को केवल बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.