Sabudana Chivda Recipe: व्रत के लिए हेल्दी फलाहारी स्नैक की तलाश हो या फिर शाम की चाय के साथ कुछ हल्का खाने का मन हो, साबूदाना नमकीन चिवड़ा हर मौके के लिए परफेक्ट है. झटपट तैयार होने वाला यह टेस्टी नमकीन घर आए मेहमानों को सर्व करने के लिए भी बेस्ट है. ऐसे में अगर आप भी मेहमानों और रिश्तेदारों को खुश करना चाहते हैं तो घर पर ये नमकीन बनाकर ट्राई कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं मिनटों में तैयार होने वाली साबूदाना चिवड़ा की आसान रेसिपी.
साबूदाना चिवड़ा बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- साबूदाना – 1 कप (छोटे साइज का)
- मूंगफली – आधा कप
- करी पत्ता – 10-12
- सेंधा नमक -स्वादानुसार
- चीनी – एक छोटा चम्मच
- तेल – तलने के लिए
- नमकीन सेव – आधा कप
यह भी पढ़ें: Moong Dal Mathri Recipe: घर आए मेहमानों को सर्व करें यह स्पेशल नमकीन, इस तरह बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी मूंग दाल मठरी
यह भी पढ़ें: Poha Cutlet Recipe: शाम की हल्की भूख मिटानी हो तो ट्राई करें ये टेस्टी पोहा कटलेट, जानें बनाने का आसान तरीका
साबूदाना चिवड़ा बनाने की विधि क्या है?
- साबूदाना नमकीन चिवड़ा बनाने के लिए सबसे पहले हम साबूदाना को पानी से अच्छे से धोएंगे. इसके बाद सुती के कपड़े पर फैलाकर इसे 3-4 घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ दे ताकि सारा पानी सूख जाए और साबूदाना कुरकुरा बनें.
- अब एक कड़ाही में तेल गरम करें. गैस को मीडियम फ्लेम पर रखें और थोड़ा थोड़ा करके साबूदाना डालकर पकाएं.
- जब यह फूलकर हल्के सफेद औऱ कुरकुरे हो जाए तो इसे निकाल कर टिश्यू पेपर पर निकालें.
- अब इसी तेल में मूंगफली को सुनहरा होने तक पकाएं और निकालें. फिर करी पत्तों को भी तलकर निकालें.
- अब एक बड़े बाउल में तला हुआ साबूदाना, मूंगफली, करी पत्ते, नमक और थोड़ा चीनी डालकर मिलाएं. इसके ऊपर से नमकीन सेव डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- जब ये पूरी तरह ठंड़ा हो जाए तो इसे किसी एयरटाइट जार में भरकर रख दें. इसे शाम की चाय के साथ सर्व करें या फिर व्रत के दिनों के लिए भी ये परफेक्ट इवनिंग स्नैक है.
साबूदाना चिवड़ा बनाने में कितना समय लगता है?
यह नमकीन बहुत ही जल्दी बनाकर तैयार हो जाता है. इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट का समय लग सकता है.
क्या व्रत में साबूदाना चिवड़ा खा सकते हैं?
हां, साबूदाना फलाहारी होता है इसलिए इसे व्रत के दौरान भी खा सकते हैं.
साबूदाना चिवड़ा कैसे स्टोर करें?
इसे एयरटाइट डिब्बे में भरकर 10-15 दिनों के लिए आसानी से कुरकुरा रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Oil Free Veg Sandwich Recipe: कम समय में तैयार करें ऑयल फ्री वेज सैंडविच, स्वाद और सेहत दोनों में है बेस्ट
यह भी पढ़ें: Instant Amla Candy Recipe: कम मेहनत में तैयार करें ये शुगर फ्री कैंडी, इस तरह घर पर बनाएं आंवला बाइट्स
The post Sabudana Chivda Recipe: साबूदाना से बनाएं ये क्रिस्पी नमकीन, स्वाद ऐसा की हर किसी को आएगा पसंद appeared first on Prabhat Khabar.