EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘अमेरिका’ नाम का टॉयलेट दुनिया का सबसे महंगा, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, कभी ट्रंप को मिला था ऑफर


World Most Expensive Toilet: सोचिए, एक ऐसा टॉयलेट जो पूरी तरह ठोस सोने से बना हो और जिसकी कीमत करीब 83 करोड़ रुपये हो! हां, ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है. मशहूर इटैलियन कलाकार मॉरिजियो कैटेलन (Maurizio Cattelan) के द्वरा बनाई गई टॉयलेट जिसका नाम ‘ America’ रखा गया है. ये कलाकृति अब Sotheby’s नीलामी घर में बिकने जा रही है. यह टॉयलेट जितना चमकदार है, उसकी सोच उतनी ही तंजभरी. इस टॉयलेट को देख कर कह सकते हैं कि कैसे अमीरी और कला का रिश्ता आज एक ही सीट पर बैठा है.

World Most Expensive Toilet: कीमत करीब 10 मिलियन डॉलर

यह टॉयलेट 223 पाउंड यानी 101.2 किलोग्राम सोने से बना है. नीलामी की शुरुआती बोली उतनी होगी जितनी कीमत इस सोने की है करीब 10 मिलियन डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये). Sotheby’s के समकालीन कला प्रमुख डेविड गैलपेरिन कहते हैं. कैटेलन कला की दुनिया के असली उकसाने वाले कलाकार हैं जो हर बार लोगों को सोचने पर मजबूर करते हैं.

मॉरिजियो कैटेलन ने इस कलाकृति का नाम “America” रखा है. उनका कहना है, यह अत्यधिक अमीरी और दिखावे पर व्यंग्य है. जैसे उन्होंने खुद कहा था कि चाहे आप 200 डॉलर का लंच करें या 2 डॉलर का हॉटडॉग, नतीजा टॉयलेट में एक जैसा ही होता है. इस लाइन से उन्होंने बताने की कोशिश की कि इंसान चाहे कितना भी अमीर क्यों न हो, उसका अंत एक ही सच्चाई पर होता है.

वही टॉयलेट जो चोरी हो गया था

यह वही “America” है, जिसकी एक कॉपी 2019 में इंग्लैंड के Blenheim Palace से चोरी हो गई थी. यह वही महल है, जहां विंस्टन चर्चिल का जन्म हुआ था. रात में चोरों ने महल में घुसकर टॉयलेट को पाइप से तोड़ दिया और सोना लेकर फरार हो गए. बाद में दो लोगों को जेल भेजा गया, लेकिन टॉयलेट कभी नहीं मिला. जांचकर्ताओं का मानना है कि उसे पिघलाकर सोने में बदल दिया गया.

मॉरिजियो कैटेलन का नाम सुनते ही विवाद और हास्य दोनों दिमाग में आते हैं. उनकी कलाकृति “Comedian”, जिसमें केले को दीवार पर टेप से चिपकाया गया था, 6.2 मिलियन डॉलर में बिकी. वहीं जिसमें हिटलर को घुटनों पर बैठा दिखाया गया था, 17.2 मिलियन डॉलर में बिकी. यानी, कैटेलन की कला जितनी अलग, उसकी कीमत उतनी ही ऊंची.

ट्रंप को भी मिला था ऑफर

2016 में इस सोने के टॉयलेट का दूसरा वर्जन न्यूयॉर्क के Guggenheim Museum में लगाया गया था. वहां एक लाख से ज्यादा लोग इसे देखने और इस्तेमाल करने पहुंचे. लोगों को तीन मिनट की बुकिंग देकर सच में इसका इस्तेमाल करने दिया जाता था. बाद में जब डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के लिए Van Gogh की पेंटिंग मांगनी चाही, तो गुगनहेम म्यूजियम ने मजाक में उन्हें “America” टॉयलेट ऑफर कर दिया था लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया.

Sotheby’s के डेविड गैलपेरिन कहते हैं कि कैटेलन की केले वाली कलाकृति में कोई असली कीमत नहीं थी, उसकी वैल्यू सिर्फ विचार में थी. लेकिन ‘America’ में तो खुद सोना है. यह दिखाता है कि कला में असली कीमत विचार की है या उसके पदार्थ की? यानी, यह टॉयलेट केवल एक मूर्ति नहीं, बल्कि सोचने की परीक्षा है. अब यह कलाकृति फिर से Sotheby’s के नए न्यूयॉर्क हेडक्वार्टर (Breuer Building) में लगाई जाएगी. 8 नवंबर से नीलामी से पहले लोग इसे देख सकेंगे. यह एक असली बाथरूम में रखा जाएगा, लेकिन इस बार नियम साफ है कि देख सकते हैं, इस्तेमाल नहीं कर सकते.

अमेरिका ने 1000 बार किया परमाणु परीक्षण, अब ट्रंप फिर से क्यों चाहते हैं दुनिया हिला देना?

‘उम्मीद है वो एक दिन ईसाई धर्म अपनाएंगी’, JD Vance के बयान पर मचा बवाल, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा हैं हिंदू