Asia Cup 2025: पाकिस्तान की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में कितनी बदली टीमों की स्थिति, भारत टॉप पर बरकरार
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच करो या मरो की जंग खेली गई. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार श्रीलंका को 5 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं, जबकि श्रीलंका का सफर इस टूर्नामेंट में लगभग खत्म हो गया है. दोनों टीमों ने सुपर-4 का पहला मैच गंवाया था, ऐसे में यह भिड़ंत बेहद अहम मानी जा रही थी. इस जीत के बाद जानते हैं कि सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल (Points Table) पर क्या असर पड़ा है और किस टीम का पलड़ा फिलहाल भारी है.
जीत से बदला समीकरण
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को हराया. श्रीलंकाई टीम के सामने यह मैच करो या मरो की तरह था, लेकिन वे दबाव झेल नहीं सके. दूसरी ओर पाकिस्तान ने ठोस बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर जीत दर्ज की और सुपर-4 अंक तालिका में चौथे स्थान से छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया. यह जीत पाकिस्तान के लिए बेहद अहम रही क्योंकि हार की स्थिति में उनका भी सफर एशिया कप से समाप्त हो सकता था.
भारत टॉप पर कायम
भले ही पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में ऊपर छलांग लगाई हो, लेकिन टॉप स्थान पर अभी भी टीम इंडिया ही कायम है. भारत ने सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. भारत का नेट रन रेट +0.689 है, जो अन्य सभी टीमों से बेहतर है. यही कारण है कि एक ही मैच खेलने के बावजूद भारतीय टीम पहले स्थान पर बनी हुई है. सुपर-4 में भारत 24 सितंबर (बुधवार) को बांग्लादेश से भिडेगा जिससे फाइनल की तस्वीर और स्पष्ट होगी.
बांग्लादेश तीसरे स्थान पर पहुंचा
पाकिस्तान ने सुपर-4 में अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक में जीत और एक में हार मिली है. पॉइंट्स टेबल में उनके पास अब 2 अंक हैं और नेट रन रेट +0.226 है. इसी वजह से पाकिस्तान फिलहाल दूसरे स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश ने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश के पास भी 2 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट +0.121 होने के कारण वह तीसरे स्थान पर है. आने वाले मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों के लिए निर्णायक होंगे क्योंकि फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
श्रीलंका की उम्मीदों को झटका
टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए यह हार बड़ा झटका साबित हुई है. सुपर-4 में श्रीलंका ने अब तक दो मुकाबले खेले और दोनों ही गंवा दिए. पॉइंट्स टेबल में उनके पास 0 अंक हैं और नेट रन रेट -0.590 तक गिर चुका है. पाकिस्तान से हार के साथ ही श्रीलंका की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गई हैं.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: फाइनल के लिए पाकिस्तान की उम्मीद जिंदा, श्रीलंका के खिलाफ मिली 5 विकेट से जीत
Asia Cup 2025: टीम भारत को हरा… IND vs BAN मैच से पहले बांग्लादेश के कोच का बड़ा बयान
ICC के नाम खुला खत : इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को बैन क्यों नहीं कर रहे आप?