EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Asia Cup 2025: फाइनल के लिए पाकिस्तान की उम्मीद जिंदा, श्रीलंका के खिलाफ मिली 5 विकेट से जीत


अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 23 फरवरी (मंगलवार ) को खेले गए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका (PAK vs SL) को 5 विकेट से हराकर अपनी फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखा है. इस लो-स्कोरिंग मैच में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, लेकिन पाकिस्तान के हुसैन तलत (Hussain Talat) ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर मैच का रुख बदल दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपनी वापसी की, वहीं श्रीलंका लगातार दूसरी हार के साथ फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया.

श्रीलंका पर शुरुआत से दवाब

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए. शाहीन अफरीदी ने अपने पहले ही दो ओवरों में 2 विकेट लेकर विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया. इसके बाद हुसैन तलत ने अपने पहले ओवर में लगातार दो विकेट चटकाकर श्रीलंका के बल्लेबाजों को बड़ा झटका दे दिया. पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों के उस अटैक का नतीजा यह रहा कि केवल 80 रन तक श्रीलंका ने अपने छह अहम बल्लेबाज का विकेट गवां दिया था.

कामिंडु मेंडिस की जुझारू पारी

लेकिन इस मुश्किल हालात में श्रीलंका के लिए कामिंडु मेंडिस ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की. उन्होंने 50 रन की धीमी लेकिन अहम पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. मेंडिस ने पारी को संभालने की कोशिश की, मगर उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने लगातार विकेट निकालते हुए श्रीलंका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. नतीजा यह रहा कि पूरी टीम 133 रन पर सिमट गई, जो इस स्तर के मैच में बेहद कम स्कोर साबित हुआ.

पाकिस्तान की तेज शुरुआत 

134 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की. साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने पहले छह ओवरों में तेज 45 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लेकिन इसके बाद श्रीलंका की स्पिन जोड़ी वानिंदु हसरंगा और महीष तीक्षणा ने जोरदार वापसी की. दोनों ने 2-2 विकेट चटकाए और मात्र 17 गेंदों में पाकिस्तान के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. स्कोर 80 पर पहुंचते-पहुंचते पाकिस्तान के 5 विकेट गिर चुके थे और मैच अचानक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया.

तलत और नवाज की जिताऊ साझेदारी

कठिन परिस्थिति में पाकिस्तान को हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज की जोड़ी ने संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने संयम और समझदारी से खेलते हुए टीम को लक्ष्य की ओर बढ़ाया. तलत ने नाबाद 32 रन बनाए, जबकि नवाज ने 38 रन की उपयोगी पारी खेली. दोनों ने मिलकर 58 गेंदों में अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. इस साझेदारी ने श्रीलंका की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया और पाकिस्तान ने 18 ओवरों में ही 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

पाकिस्तान की उम्मीदें कायम

लगातार दूसरी हार के साथ श्रीलंका की फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं. पहले मैच में उन्हें बांग्लादेश ने हराया था और अब पाकिस्तान ने भी शिकस्त दी. दूसरी ओर, पाकिस्तान के लिए यह जीत बेहद अहम रही. भारत के खिलाफ पहले मैच में हार झेलने के बाद इस जीत से पाकिस्तान की फाइनल की उम्मीदें बरकरार हैं. टीम अब अपने अगले मैच में जीत हासिल कर फाइनल का टिकट पक्का करने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: टीम भारत को हरा… IND vs BAN मैच से पहले बांग्लादेश के कोच का बड़ा बयान

भारत के पहले वर्ल्डकप के गवाह रहे अंपायर डिकी बर्ड का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Asia Cup 2025: IND vs BAN के मुकाबले में किसने कितने मुकाबले जीते, जानें हेड-टू-हेड की पूरी डिटेल