Saiyaara OTT Records: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और अनीत पड्डा और अहान पांडे स्टारर सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर कई इतिहास रचे. फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. हाल ही में मूवी ने नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी और दुनियाभर में इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली नॉन-अंग्रेजी फिल्म बनकर इतिहास रच दिया. इस रोमांटिक ड्रामा ने इस दौड़ में जर्मन इरोटिक थ्रिलर “फॉल फॉर मी” और नेटफ्लिक्स की हिंदी ओरिजिनल “इंस्पेक्टर जेंडे” को पछाड़ दिया है.
नेटफ्लिक्स ने रचा इतिहास, नॉन-अंग्रेजी फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर
नेटफ्लिक्स के बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाली फिल्मों के डेटाबेस, टुडम के अनुसार, सैयारा दुनिया भर में नॉन-अंग्रेजी फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर है, जिसे 37 लाख बार देखा गया है और 93 लाख घंटे देखे गए हैं. फॉल फॉर मी 65 लाख घंटे देखे जाने के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि मनोज बाजपेयी अभिनीत इंस्पेक्टर जेंडे 62 लाख घंटे देखे जाने के साथ टॉप 3 में शामिल है.
अहान पांडे और अनीत पड्डा ने कही ये बात
नेटफ्लिक्स इंडिया ने बीते दिनों अहान पांडे और अनीत पड्डा का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें “सैयारा को दुनिया भर का प्यार देने के लिए उन्होंने सबको धन्यवाद दिया. फिल्म रिलीज के बाद से ही नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर में ट्रेंड कर रही है.
सैयारा ने कमाए इतने करोड़
सैयारा ने दुनिया भर में 577 करोड़ की कमाई की है, जो न केवल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म भी बन गई है. इसने अपने दोनों मुख्य कलाकारों को रातोंरात स्टारडम तक पहुंचा दिया है.
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 First Review: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, हिट हुई या फुस्स, मिले इतने स्टार्स