EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए मांगे 20000 करोड़ रुपये


Rahul Gandhi Letter PM Modi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि बाढ़ प्रभावित पंजाब में नुकसान का शीघ्र आकलन करके व्यापक राहत पैकेज जारी किया जाए.

16 हजार करोड़ के राहत पैकेज से राहुल नाराज

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने 16 सितंबर को लिखे पत्र में यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार द्वारा 1,600 करोड़ रुपये की शुरुआती राहत की जो घोषणा की गयी थी, वह पंजाब के साथ घोर अन्याय है.

राहुल गांधी का दावा, 4 लाख एकड़ से अधिक धान की फसल हो गई नष्ट

राहुल गांधी ने पत्र में कहा, “अपनी हाल की यात्रा के दौरान मैंने बाढ़ से हुई तबाही और नुकसान को देखा. चार लाख एकड़ से अधिक धान की फसल नष्ट हो गई है और 10 लाख से अधिक जानवर मर गए हैं. लाखों लोगों ने, जिनमें अधिकतर हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लोग हैं, अपने घर खो दिए हैं. बाढ़ ने निकट भविष्य में जमीन के विशाल भूभाग को खेती के अयोग्य बना दिया है.”

ये भी पढ़ें: Watch Video: राहुल गांधी ने निभाया वादा, 6 साल के बच्चे को दिलाई नयी साइकिल; जानें पूरा मामला

पंजाब को हुआ को 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान : राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “इस संकट की गंभीरता के बावजूद, मैंने मानवता का सर्वोत्तम पक्ष देखा. विभिन्न समुदाय उन लोगों के पीछे एकजुट होकर खड़े हो गए जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया. लोगों ने अपने घरों को अजनबियों के लिए खोल दिया और उनके पास जो कुछ भी था उसे साझा किया.” उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1,600 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राहत पंजाब के लोगों के साथ घोर अन्याय है. कांग्रेस नेता ने कहा, “अनुमान है कि राज्य को कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यह संकट एक साहसिक प्रतिक्रिया की मांग करता है. मैं सरकार से नुकसान का शीघ्र आकलन करने और एक व्यापक राहत पैकेज देने का अनुरोध करता हूं.”

15 सितंबर को पंजाब दौरे पर गए थे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 15 सितंबर को पंजाब का दौरा किया था. राहुल गांधी ट्रैकटर पर बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात भी की थी.