EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अपराधी को पकड़ने गई थी पुलिस, रिश्तेदारों ने किया जानलेवा हमला; कई पुलिसकर्मी एम्स में हैं भर्ती


देश की राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में पुलिस टीम एक कार्यवाई के लिए पहुंची हुई थी, लेकिन इस दौरान पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

बता दें कि ये घटना तब हुई जब दिल्ली पुलिस की एक टीम गैर जमानती वारंट के आरोपी आजम को गिरफ्तार करने चंदन होला गांव पहुंची थी. जब पुलिस ने आजम को गिरफ्तार करने की कोशिश की तब आरोपी और उसके रिश्तेदारों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद घायल पुलिस कर्मियों को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

हमले के वीडियो में कई लोग सड़क पर पुलिसकर्मियों से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. हमलावरों में से एक पुलिस से भागता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें- 70 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट, तीन दिन में 6.6 लाख रुपये की ठगी; फिर हुई महिला की मौत

पुलिस का कहना है कि घायल पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर आजम और हमले में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

The post अपराधी को पकड़ने गई थी पुलिस, रिश्तेदारों ने किया जानलेवा हमला; कई पुलिसकर्मी एम्स में हैं भर्ती appeared first on News24 Hindi.