EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Aaj ka Mausam: अगले पांच दिन इन राज्यों में भारी बारिश, 40 KM की रफ्तार से हवा, इन राज्यों में बदलेगा मौसम


Aaj ka Mausam: भारत मौसम विभाग ने कई राज्यों में 17 से 20 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 17 सितंबर को उत्तराखंड में बारिश हो सकती है, वहीं 17 से 20 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

Aaj ka mausam

इस दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में अधिकांश इलाकों में बारिश हो सकती है, कई जगहों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

13091 pti09 13 2025 000359b 1
Aaj ka mausam

दिल्ली में बीते करीब दो हफ्ते से बारिश नहीं हुई है. बारिश नहीं होने ले गर्मी का माहौल हो गया है. हालांकि स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि 17 और 18 सितंबर को दिल्ली में छिटपुट से लेकर बूंदाबांदी हो सकती है. कई इलाकों में बादल भी छा रह सकते हैं. भारी बारिश की संभावना काफी कम है.

06091 pti09 06 2025 000211a 1 2
Aaj ka mausam

यूपी में मौसम एक बार फिर बदल सकता है. आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 20 सितंबर के बाद मानसून की वापसी के आसार नजर आ रहे हैं. 17 और 18 सितंबर को लखनऊ समेत कुछ और जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

15091 pti09 15 2025 000031b 1
Aaj ka mausam

झारखंड में अगले 4 दिनों तक बारिश के आसार है. 17 सितंबर को उत्तरी-मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों में बारिश हो सकती है. कई इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. अगले कुछ दिनों तक कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

15091 pti09 15 2025 000043b 1
Aaj ka mausam

बिहार के कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 सितंबर को अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

15091 pti09 15 2025 000160b 1
Aaj ka mausam

17 और 18 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है.

Heavy Rain Alert 15 3
Aaj ka mausam

पूर्वोत्तर भारत में आगामी दिनों में बारिश जारी रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह असम और मेघालय में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम में भी बारिश का दौर जारी रहेगा.

13091 pti09 13 2025 000453b 1
Aaj ka mausam

The post Aaj ka Mausam: अगले पांच दिन इन राज्यों में भारी बारिश, 40 KM की रफ्तार से हवा, इन राज्यों में बदलेगा मौसम appeared first on Prabhat Khabar.