EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच फोन पर हुई बात, जल्द भारत आएंगे यूक्रेनी राष्ट्रपति


PM Modi Conversation With Zelenskyy: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और बताया, “राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करके और हालिया घटनाक्रमों पर उनके विचार जानकर खुशी हुई. मैंने संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर भारत के दृढ़ रुख से उन्हें अवगत कराया. भारत इस संबंध में हर संभव योगदान देने के साथ-साथ यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

जल्द भारत आ सकते हैं वोलोडिमिर जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट किया, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरी लंबी बातचीत हुई. हमने सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की – हमारे द्विपक्षीय सहयोग और समग्र कूटनीतिक स्थिति पर. मैं प्रधानमंत्री का हमारे लोगों के प्रति उनके गर्मजोशी भरे समर्थन के लिए आभारी हूं.” यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस बात के संकेत भी दिए कि प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अगले महीने न्यूयॉर्क की यात्रा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “हमने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान व्यक्तिगत रूप से मिलने की योजना बनाने और एक-दूसरे के देशों की यात्रा के लिए काम करने पर सहमति जताई है.”

रूस से कच्चे तेल के निर्यात को सीमित करना आवश्यक : जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि भारत हमारे शांति प्रयासों का समर्थन कर रहा है और इस रुख से सहमत है कि यूक्रेन से जुड़ी हर चीज का फैसला यूक्रेन की भागीदारी से ही लिया जाना चाहिए. अन्य प्रारूपों से वांछित परिणाम नहीं मिलेंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि “रूस से ऊर्जा के निर्यात, खास तौर पर कच्चे तेल के निर्यात को सीमित करना” आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: Trump Additional Tariff On India: ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ से हाहाकार, पीएम मोदी के फैसलों पर अन्नदाताओं ने क्या कहा?

रूस के खिलाफ प्रतिबंधों पर भी विस्तार से चर्चा की : यूक्रेनी राष्ट्रपति

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, “हमने रूस के खिलाफ प्रतिबंधों पर भी विस्तार से चर्चा की. मैंने कहा कि रूस से ऊर्जा, खास तौर पर कच्चे तेल के निर्यात को सीमित करना आवश्यक है, ताकि इस युद्ध को जारी रखने की उसकी वित्तीय ताकत और क्षमता में कमी लाई जा सके.” उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि रूस से गहरे रिश्ते रखने वाला हर नेता मास्को को इसी तरह के संकेत भेजे.