ब्रिटेन की राजकुमारी यूजिनी ने तकीला एक्जीक्यूटिव जैक ब्रूक्सबैंक से शुक्रवार को विंडसर कैसल में भव्य समारोह में शादी कर ली. इस शादी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. यूजिनी क्वीन एजिलाबेथ द्वितीय की पड़पोती है और ब्रिटिश सिंहासन की नौंवी दावेदार हैं. वह प्रिंस एंड्रयू और सारा फर्ग्युसन की बेटी हैं. उनके माता-पिता का तलाक हो चुका है.
क्वीन और उनके पति प्रिंस फिलिप, प्रिंस चार्ल्स, प्रिंस विलियम व उनकी पत्नी केट और प्रिंस हैरी पत्नी मेगन के साथ शामिल हुए. पहले अंदेशा था कि 97 साल के प्रिंस फिलिप शायद ही इस शादी में शामिल हो क्योंकि उनकी सेहत ठीक नहीं थी. हालांकि प्रिंस चार्ल्स की पत्नी कैमिला शादी में नहीं आईं.
यूजिनी ने फिटेड टॉप के साथ लंबी बांह का गाउन पहना. उनकी ड्रेस का आगे व पीछे का हिस्सा ऊपर से ‘V’ कट में था. उन्होंने खुद इस तरह की ड्रेस तैयार करने को कहा था जिससे कि उनकी सर्जरी का निशान दिखाई दे सके.
12 साल की उम्र में यूजिनी की सर्जरी हुई थी ताकि स्कोलीओसिस(रीढ़ की हड्डी से जुड़ा एक हिस्सा) को ठीक किया जा सके. उन्होंने कहा कि लोगों को निशान दिखाने जरूरी थे.