बॅालीवुड में ऐसे कम सिंगर हैं जो कि अपने आवाज के साथ अपने नाम से अलग पहचान बना चुके हैं। इस फेहरिस्त में इन दिनों सबसे टॅाप पर अगर किसी का नाम छाया हुआ है तो वह और कोई नहीं बल्कि सिंगर नेहा कक्कड़ हैं। नेहा कक्कड़ आज अपना 31 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। नेहा ने माता के जागरण गाकर अपने करियर की शुरुआत की। इंडियन आइडल 2 में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आयीं। नेहा के गानों की कतार लंबी हैं। आंख मारे, दिलबर, काला चश्मा, सेकेंड हैंड जवानी, मोरनी बनके,सनी-सनी इसके साथ कई ऐसे सांग हैं जो कि नेहा को बॅालीवुड की सबसे कमाऊ सिंगर बना चुके हैं।
आलम तो ये है कि फिल्म हिट कराने के लिए नेहा की आवाज डायरेक्टर और निर्माता की पहली पसंद बन चुका है। नेहा का जन्म दिल्ली की एक पंजाबी परिवार में 6 जून 1988 को हुआ था। अपने सांग के साथ नेहा इन दिनों सोशल मीडिया की भी जान बन चुकी हैं। उनके हर वीडियो और तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर करोड़ों व्यूज आसानी से मिल जाते हैं।
Prev Post