बॉलीवुड और फ़िल्मी फैंस के लिए शुक्रवार, काफी ख़ास रहता है, लेकिन इस शुक्रवार का फ़िल्मी फैंस को काफी इंतजार रहा. दरअसल इस शुक्रवार बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर 3 ऐसी फ़िल्में रिलीज हो रही हैं जिनका दर्शक लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे. और उन फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा में रही सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’. सलमान की ये फिल्म इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी वहीं उनके सामने और भी दो फ़िल्में हैं जो रिलीज हो रही हैं. आई जानते हैं कि और कौन सी दो फ़िल्में हैं जो इस शुक्रवार थियेटर में अपना दबदबा बनाने के लिए रिलीज होंगी.
सलमान खान की ‘भारत’ इस शुक्रवार ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना भारी क्रेज़ है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग ताबड़तोड़ चल रही है. प्रीबुकिंग के आंकड़े देखकर बात करें तो यह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है. केवल बड़े ही नहीं छोटे शहरों में भी थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं.