नई दिल्ली। विश्व कप की जब शुरूआत होगी तो नामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है। हर चार साल में होने वाले क्रिकेट महाकुंभ में कई रिकाॅर्ड्स बनते दिखेंगे तो कई टूटटे। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों पर भी नजरें रहने वाली हैं। खासकर शीर्ष क्रम के रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली पर। अगर बात की जाए विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज की तो वो हैं साैरव गांगुली।