इस बार एक बार फिर से टीवी की फेवरेट बहू गोपी ने अपनी बिकिनी तस्वीरों से हलचल मचा रखी है।टीवी शो साथ निभाना साथिया के बंद हो जाने के बाद गोपी बहू यानी कि देवोलिनाा भट्टाचार्जी इंटरनेट पर केवल अपनी वायरल तस्वीरों से चर्चा बटोर रही हैं। जी हां, देवोलिना इन दिनों टीवी से दूर हैं। वह अपने कमबैक के लिए किसी खास प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हैं। मुमकिन है कि वह किसी रियलिटी टीवी शो का हिस्सा बन सकती हैं।लेकिन इस बीच गोपी बहू ने खुद की संस्कारी इमेज को तोड़ने की तगड़ी कवायद की है।गोपी बहू अपने इंस्टाग्राम एकाउंट काफी एक्टिव हैं।
बीते कई दिनों से वह अपनी संस्कारी इमेज से हटकर बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। इस बार वह साड़ी में बोल्ड अदा दिखा रही हैं। ये कहने में कोई हर्ज नहीं है कि देवोलिना लगातार अपने लुक के साथ प्रयोग कर रही हैं। कुछ दिन पहले देवोलिना ने बिकिनी में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं।