सलमान खान की फिल्म भारत ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने 42.30 करोड़ की ओपनिंग दी है और इसी के साथ यह सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन चुकी है। बता दें, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आने के बाद, एक्टर ने ट्विटर पर इस फिल्म को सफल बनाने के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया है।
सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा- मुझे मेरे करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया। लेकिन जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा खुशी और गर्व दिया, वह यह कि फिल्म के एक सीन के दौरान दिये गए राष्ट्रीय गान को सभी लोगों ने एक सम्मान के तौर पर लिया। देश के सम्मान से बड़ा और कोई सम्मान नहीं हो सकता। जय हिंद.. भारत
बहरहाल, ट्यूबलाइट और रेस 3 के बाद आखिरकार ईद पर सलमान खान ने अपने फैंस को खुश कर ही दिया। जहां समीक्षकों से फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है, वहीं आम पब्लिक ने फिल्म को काफी पसंद किया है। खासकर फैमिली ऑडियंस फिल्म को देखने जा रही है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ देखने को मिल रहा है।