केंद्र में मोदी सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर लोग अभी खुशियां ही मना रहे थे कि इसी दौरान बिहार में बीजेपी के नेता की हत्या कर दी गई. घटना जिले के बेगूसराय की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक भाजपा के पंचायत अध्यक्ष बताए जाते हैं, जिनकी लोहे के सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
पार्टी का पंचायत अध्यक्ष था
जानकारी के मुताबिक बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र के अमरौर किरतपुर निवासी और अमरौर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह जिस वक्त अपने घर के बाहर सो रहे थे. उसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि अहले सुबह करीब तीन बजे पहुंचे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
मौके पर हुई मौत
दरवाजे पर पहुंचे अपराधियों ने गोपाल सिंह को अकेला पाकर उन पर हमला किया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं लग सका है. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. इस घटना के बाद से गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है.